Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCountryside patients will not get expert treatment if they become ill

बीमार हुये तो देहात के मरीजों को नहीं मिलेगा विशेषज्ञ का इलाज

Badaun News - देहात के अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। देहात के अस्पतालों पर जाने वाले मरीजों को एंबुलेंस से उतरने पहले जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 12 May 2021 03:20 AM
share Share
Follow Us on

देहात के अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। देहात के अस्पतालों पर जाने वाले मरीजों को एंबुलेंस से उतरने पहले जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जाता है। देहात के अस्पतालों पर केवल एमबीबीएस डॉक्टर हैं और डॉक्टरों की भी संख्या कम है। इसलिये मरीजों को सिर्फ रेफर किया जाता है। यहां कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं। जिसकी वजह से केवल प्रथम उपचार ही मिल रहे हैं।

जिले स्वास्थ्य विभाग के देहात में 17 सीएचसी, पीएचसी, दो महिला अस्पताल, 43 न्यू पीएचसी केंद्र हैं। जिन पर डॉक्टरों की तैनाती के साथ डिलीवरी से लेकर अन्य उपचार की व्यवस्था है। मगर यहां एबीबीएस के अलावा एमडी डॉक्टर कोई नहीं है, देहात के अस्पतालों में केवल एमबीबीएस हैं। देहात के अस्पतालों में न तो कोई सर्जन है नहीं कोई फिजीशियन और कार्डियोलॉजिस्ट है। जिसकी वजह से केवल साधारण उपचार के लिये ही अस्पताल बचे हैं।

बीएमएस से भी लिया जा रहा उपचार

जिले के देहात सीएचसी, पीएचसी पर एक नहीं कई बीएमएस डॉक्टर तैनात हैं जिनको जिला अस्पताल एवं सीएमओ कार्यालय में अटैच कर लिया गया है। जिसमें कुछ से महिला अस्पताल के साथ-साथ सीएमओ कार्यालय में अटैच हैं। इसके अलावा देहात के केंद्रों पर भी बीएमएस डॉक्टर काम कर रहे हैं। बीएमएस के दम पर अस्पताल देहात के चल रहे हैं।

जिला अस्पताल में अटैच हैं डॉक्टर

देहात के अस्पतालों पर तैनाती कराने के बाद लंबे समय से कुछ डॉक्टर जिला महिला एवं पुरूष अस्पताल में काम कर रहे हैं। जिला पुरूष अस्पताल में नेत्ररोग विभाग सहित कई डॉक्टर अटैच हैं। वहीं जिला महिला अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ अटैच हो गये हैं इसके अलावा बाल लोग विशेषज्ञ को उझानी से अटैच कर लिया गया है।

सीएमओ के कार्यालय में वेवजह अटैच डॉक्टर

जिला पुरूष अस्पताल में आयुष विंग अस्पताल है। इस पर वर्षों से ताले पड़े हैं, जिला अस्पताल के आयुष अस्पताल व कछला के अस्पताल सहित तीन डॉक्टर सीएमओ कार्यालय में अटैच हैं। केवल वेतन निकल रहा है और देहात सहित आयुष विंग अस्पताल में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें