डीएपी और यूरिया में 9.32 लाख के गबन में सचिव पर एफआईआर
सहकारिता विभाग की समितियों में भ्रष्टाचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। सचिव वारिश अली पर दो समितियों में सरकारी धन के गबन का आरोप लगा है। लिलवां समिति से 5.32 लाख और खेड़ा जलालपुर से 3.99 लाख रुपये की...
सहकारिता विभाग की समितियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। सचिवों द्वारा समितियों के सरकारी धन से खरीदी गई डीएपी व यूरिया को बेच लिया जा रहा है और रुपया बैंक खातों में जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसा मामला दो समितियों पर निकल आया है। जिसमें सहकारिता विभाग की ओर सचिव पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं सचिव के निलंबन को लेकर पत्र लिख दिया गया है। मामला दातागंज तहसील में साधन सहकारी समिति लिलवां व खेड़ा जलालपुर का है। यहां तैनात सचिव वारिश अली पर थाना उसहैत में गबन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एडीसीओ दातागंज ने जांच के बाद थाना पुलिस को तहरीर दी और सचिव वारिश अली पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें साधन सहकारी समिति लिलवां पर 5 लाख 32 हजार 237.50 रुपये का गबन किया गया वहीं खेड़ा जलालपुर समिति से 3 लाख 99 हजार 87 रुपये का गबन किया गया है। दोनों के गबन के मामले में सचिव पर मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं एआर कोआपरेटिव ने सचिव के निलंबन को लेकर बोर्ड को पत्र लिखा है। जिसमें बोर्ड को सचिव को निलंबित करने के लिए संसुति की गई है। वारिश अली पर मुकदमा दर्ज होने के बाद लिलिवां पर वासुदेव सरन गुप्ता, खेड़ा जलालपुर पर राजवीर को तैनात किया गया है। सहकारिता विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।