Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंCorruption Case Escalates in Nagar Panchayat Physical Altercation Erupts During Investigation

जांच टीम के सामने सभासद पीटा, चेयरमैन पति संग 15 पर मुकदमा

नगर पंचायत अलापुर में भ्रष्टाचार के मामले की जांच के दौरान सभासद और चेयरमैन के पति के बीच मारपीट हो गई। जांच टीम के सामने ही यह घटना हुई, जिसमें सभासद को गहरी चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 Oct 2024 12:33 AM
share Share

नगर पंचायत में सभासदों की शिकायतों के बाद भ्रष्टाचार का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया। हाईकोर्ट के आदेश पर गठित टीम चेयरमैन के खिलाफ जांच करने पहुंची तो बखेड़ा खड़ा हो गया। यहां सभासद और चेयरमैन पति समेत पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद जांच अधिकारी एसडीएम न्यायिक ने आननफानन में पुलिस फोर्स बुलाई। सभासद की शिकायत पर पुलिस ने अलापुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति फहीमउद्दीन सहित छह नामजद सहित 10-15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की घटना की जांच टीम ने डीएम को रिपोर्ट दी है। घटना नगर पंचायत अलापर की है। कस्बा के वार्ड संख्या 15 के सभासद मोहम्मद फरीद ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की जांच के लिए शनिवार को तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी। वह टीम के पास खड़ा था। इसी दौरान नगर पंचायत चेयरमैन के पति फहीमुद्दीन निवासी वार्ड संख्या-12 कस्बा व थाना अलापुर, अजीम व नदीम पुत्रगण मोहम्मद मियां निवासीगण वार्ड संख्या -14 अलापुर, समीर, हसीन, वासिफ लाला निवासीगण अलापुर व 10-15 अज्ञात लोग आए और गालीगलौज करते हुए उसे वहां से भगाने लगे। जिस पर उसने कहा कि वह जांच में सहयोग करने के लिए आया है। तभी चेयरमैन के पति फहीमउद्दीन आदि लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें उसके शरीर में गहरी चोटे आई हैं। इसी बीच उसका भाई कुमैल व शिवली भी आ गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जांच टीम के सामने ही जमकर मारपीट

नगर पंचायत अलापुर में जांच करने को हाईकोर्ट के आदेश पर टीम गठित की गई। इसमें दातागंज के एसडीएम न्यायिक विजय मिश्र, बेसिक शिक्षा के वित्त लेखाधिकारी जैनितकांत, पीडब्ल्यूडी के जेई अभिषेक कुमार जांच अधिकारी नामित किये। जांच करने पहुंचे तो पहले नोकझोंक हुई, देखते ही देखते यहां लात-घूसा चलने लगे। एसडीएम कुछ समझपाते तब तक लाठी-डंडे जमकर चले। जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल अलापुर थाने को फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही चेयरमैन के पति संग उनके साथ मौजूद लोग मौके से निकल गये।

20 जून को दिये थे जांच के आदेश

नगर पंचायत के सभासदों ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिला के अलाधिकारीयों और शासन में विगत दिनों चेयरमैन हुमा बी की शिकायत की थी। जिसमें डीएम ने 20 जून 2024 को जांच के आदेश किए थे। जांच होने के चलते सभासद अल्ताफ ने हाईकोर्ट में जांच की गुहार लगाई थी।

हाईकोर्ट के आदेश पर यह बने जांच अधिकारी

नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चल रहा है। इसकी जांच को लेकर मामला हाईकोर्ट में जा चुका है। हाईकोर्ट के आदेश के पर दातागंज के एसडीएम न्यायिक विजय मिश्र, बेसिक शिक्षा के वित्त लेखाधिकारी जैनितकांत, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अभिषेक कुमार जांच अधिकारी हैं।

विवादित मामला फिर भी बिना पुलिस पहुंचे

अलापुर नगर पंचायत में सभासदों और चेयरमैन के बीच यह विवाद कोई नया नहीं है। इससे पहले भी कई विवाद हो चुके हैं, वहीं लगातार शिकायतबाजी हो रही है। इसके चलते मामला हाईकोर्ट तक जा चुका है। इसके बाद भी जांच करने के लिए एसडीएम न्यायिक दातागंज सहित अधिकारी बिना पुलिस सूचना के चले गए। एसडीएम और जांच अधिकारियों को पहले से पुलिस को सूचित नहीं किया गया। इसको लेकर पुलिस ने अधिकारियों पर सवाल किये हैं कि ऐसे मामलों में पहले से पुलिस को आगाह करते हुए सहयोग लेना चाहिए।

जून से ईओ से मांगा जा रहा डाटा

शिकायत के बाद जांच अधिकारी लगातार विकास कार्यों का डाटा मांग रहे थे। कई बार पत्राचार भी किया गया। हाईकोर्ट के जांच के आदेश के बाद ईओ ने आननफानन में रिकार्ड जांच अधिकारी को उपलब्ध कराया। जिसके बाद यह जांच शुरू हुई।

जांच टीम के साथ कुछ नहीं हुआ। टीम स्थलीय निरीक्षण कर रही थी। इसी बीच चेयरमैन के पति संग कई लोग भी पहुंच गये। सभासद से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। तत्काल पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले उक्त लोग चले गये। गठित कमेटी जांच पूरी कर जल्द रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।

विजय मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट दातागंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें