लॉकडाउन के बीच बदायूं में भाई-बहन बने कोरोना योद्धा, सफाईकर्मियों को चाय पिलाकर कर रहे सेवा
लॉक डाउन के चलते शहर के कई सामाजिक संगठन गरीबों की मदद को आगे आए हैं। इन्हीं की प्ररेणा से संकट की घड़ी में देवनागरी इंटर कालेज की छात्रा अंशिका मिश्रा व भाई क्रिश मिश्रा ने गली से निकलने वाले पालिका...
लॉक डाउन के चलते शहर के कई सामाजिक संगठन गरीबों की मदद को आगे आए हैं। इन्हीं की प्ररेणा से संकट की घड़ी में देवनागरी इंटर कालेज की छात्रा अंशिका मिश्रा व भाई क्रिश मिश्रा ने गली से निकलने वाले पालिका सहित कोरोना योद्धा बनकर समाज की सुरक्षा के लिए जुटे लोगों को रोजाना चाय पिलाने की जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे पूर्व अपनी गोलक के 51 सौ रुपए प्रधानमंत्री कोष को दे दिए थे।
नगर के ही गोविंद नाम का युवा लॉक डाउन वाले दिन से प्रतिदिन 150 कोरोना योद्धा पुलिस को चाय नाश्ता कराकर समाज सेवा का कार्य रहा है। खाटू श्याम परिवार की ओर से राघवेंद्र वर्मा, सुनील सचदेवा, सोनू वाष्र्णेय, आलोक अग्रवाल प्रतिदिन भोजन के पैकेट गरीबों को वितरित कर समाज सेवा करने में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।