गड्ढे में पोषाहार दबाते देख ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस बुलाई
उझानी के गिरधरपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार का पुराना राशन गड्ढे में दबाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर हंगामा किया और राशन वितरण न करने...
उझानी, संवाददाता। उझानी विकास खंड क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण आहार का पुराना राशन गड्ढे में दबाए जाने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। गांव वालों ने वीडियो बनाकर मौके पर पुलिस को भी बुला लिया। गांव वालों ने राशन वितरण न करने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची प्रभारी सीडीपीओ ने मामला संज्ञान में होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब गिरधरपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल के पीछे गड्ढा होते देख कछ ग्रामीण पहुंच गए। जब उन्हें पता चला कि गड्ढे में गर्भवती महिलाओं के लिए आने वाला राशन बांटने की जगह दबाया जा रहा है। इस पर ग्रामीण वीडियो बनाकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए विभागीय अधिकारियों से शिकायत की सलाह दी।
गांव वालों की सूचना पर प्रभारी सीडीपीओ सुमिता पाठक भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कर दिया। ग्रामीणों का आरोप लगाया कि गर्भवती महिलाओं को राशन का वितरण नहीं किया जाता है। खराब होने पर उसे मिट्टी में दबाया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि राशन डेढ़ वर्ष पुराना था, जो सड़ चुका है। जिसका वितरण नहीं किया जा सकता। उसे विभागीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत कराकर नष्ट किया है। उसकी नीयत खराब होती तो खराब राशन भी बेचा जा सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।