रात से रिमझिम बारिश, गलन भरी सर्दी
Badaun News - बदायूं में बुधवार रात से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने कीचड़ और जल भराव की समस्या पैदा कर दी है। तापमान में गिरावट से गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, गेहूं की फसल...
बदायूं। बुधवार की रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश अभी तक जारी है। रात भर हुई रिमझिम बारिश से कीचड़ और जल भराव की समस्या हुई है। इसके साथ-साथ तापमान गिरने से गलन भरी सर्दी बनी हुई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार की सुबह रिमझिम बारिश के बीच हुई है। अभी भी जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है और आसमान में बादलों का डेरा पड़ा हुआ है। बता दे कि बुधवार की रात से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी रात भर बारिश चली है और सुबह को भी जारी बनी हुई है। रिमझिम बारिश के चलते जगह-जगह कीचड़ और जल भराव की समस्या हुई है वही तापमान में भारी गिरावट आई है और गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश होने से गेहूं की फसल को अमृत वर्षा है और लहटा, आलू, सरसों और दलहनी तिलहनी फसलों को नुकसान होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।