Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsConsumers Frustrated by Severe Power Cuts Amid Rising Heat in Bisoli

बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिलाए बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिलाए नगर से लेकर देहात तक भीषण गर्मी में उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान है। रविवार की रात और दिन के समय घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। रविवार दोपहर भी दो घंटे बिजली कटौती की गई।

Badaun News - बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिलाए

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 28 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिलाए बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिलाए  नगर से लेकर देहात तक भीषण गर्मी में उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान है। रविवार की रात और दिन के समय घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। रविवार दोपहर भी दो घंटे बिजली कटौती की गई।

बिसौली। नगर से लेकर देहात तक भीषण गर्मी में उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान है। रविवार की रात और दिन के समय घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। रविवार दोपहर भी दो घंटे बिजली कटौती की गई। बिजली गुल होते ही उपभोक्ता बिलबिला उठे। वहीं,ग्रामीण क्षेत्र में भी दोपहर में दो घंटे से अधिक बिजली कटौती की गई। इसके बाद शाम के समय भी बिजली के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। दोपहर के समय तेज गर्मी के बीच बिजली नहीं आने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साई विहार कॉलोनी निवासी मोंटू शर्मा, दया मिश्रा, नीरज आदि ने बताया कि दोपहर के समय गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशानी हुई। जेई मियां कुरेशी ने बताया ओवर लोड ,लोकल फॉल्ट आने के कारण कुछ देर के लिए आपूर्ति बाधित हुई थी। उसको ठीक करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें