समस्याएं दूर न होने तक धरना जारी रहेगा : अजीत
Badaun News - ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना छठे दिन जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस नेता अजीत सिंह यादव ने कहा कि जब तक जन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना...
कस्बे की जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना छठे दिन शनिवार के लिए जारी रहा। धरने में की गयी मांग के क्रम में कस्बे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों को उपचार दिया गया। कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा कि जब तक ककराला की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। धरने के द्वारा संक्रामक बीमारियों के इलाज को ककराला के हर बार्ड और आस पास के हर गांव में मेडिकल शिविर लगाने, फ्री जांच करने, अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था, एक्स रे समेत जांचें और डॉक्टरों की नियुक्ति,ककराला से मोहम्मद गंज, ककराला से अलापुर को जाने वाली खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की मांग शामिल है। चेयरमैन इंतखाब सकलैनी ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। पूर्व चेयरमैन महबूब सकलैनी, सपा नगर अध्यक्ष फीरोज खान,अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला चेयरमैन हाजी नुसरत अली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. राम रतन पटेल, दीपक मिश्रा, फैजियाब खान, लाल मोहम्मद अंसारी, तजम्मुल अंसारी, वसीम खान, लबीब अनीस, डॉ.सोहराब, इरशाद, आलम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।