ककराला में 43 वें दिन भी जारी रहा कांग्रेसियों का बेमियादी धरना
Badaun News - नगर पालिका ककराला में कांग्रेसियों ने जनसमस्याओं के समाधान न होने पर 43 वें दिन भी धरना जारी रखा। प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने अनशन किया और कहा कि संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा पर आरोप लगाया गया कि वे...
नगर पालिका ककराला में जनसमस्याओं का समाधान न होने और प्रशासन की संवेदनहीनता से आहत कांग्रेसियों ने बेमियादी धरने को 43 वें दिन भी जारी रखा। यहां आदोलन करने वाले नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की। सोमवार को धरना स्थल पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव अनशन पर रहे। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए संघर्ष से किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े जनसमस्याओं के समाधान को ककराला में संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपाई बदले की राजनीति कर रहे हैं। अपनी हार का बदला लेने को भाजपाई प्रशासन पर दबाब बनाकर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने दे रहे हैं। अजीत सिंह ने बताया कि आज कांग्रेस नेता सादिक नवाज अनशन करेंगे। इस मौके पर फ़ैजियाब खान, तजम्मुल अंसारी, कामिल खान, लाल मोहम्मद अंसारी, हनीफ अब्बासी, बालकिशन यादव, रूपेश यादव, लालवीर यादव, सत्यवीर यादव, हिलाल, लबीब खान, फितरत खान, नुरुल हसन, अकरम खान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।