Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंCongress Protests for Public Issues 20th Day of Unceasing Sit-in in Kakrala

बेमियादी धरना भाईचारे की मिसाल बना

कांग्रेस का बेमियादी धरना ककराला में 20 वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि यहां हिंदुओं और मुसलमानों की भागीदारी ने गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत किया है। धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 Oct 2024 02:36 AM
share Share

जनसमस्याओं की मांग को लेकर कांग्रेस का बेमियादी धरना शनिवार के लिए 20 वें दिन जारी रहा। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ककराला में चल रहा बेमियादी धरना भाईचारे की मिशाल बन गया है। जिस ककराला की 90 फीसदी आबादी मुस्लिम है वहां धरने में आसपास के गांवों ने हिंदुओं की भागीदारी हो रही है। प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा आरएसएस की नफरत और हिंसा की राजनीति को नकार कर मुसलमानों के साथ हिंदुओं की बेमियादी धरने में भागीदारी से गंगा जमुनी तहजीब को मजबूती मिली है। मांगपत्र की सभी मांगों के समाधान तक धरना जारी रहेगा। धरने में कस्बे के प्रमुख मुद्दों को उठाया जा रहा है। डॉ.सोहराब ककरालवी, शायर आबशार आदम, फैजियाब खान, वीरेश यादव, वालेश यादव, विपिन यादव, विमलेश, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, नूरुल खान, फरहत महमूद, अनवार, रौनक अली, मुनीफ, शादाब ,हाजी छिद्दू खान,हिलाल ,फितरत खान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें