Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCongress Launches Protest for Medical Camp in Kakrala Amid Rising Infectious Diseases

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कांग्रेस प्रदेश सचिव

Badaun News - ककराला में चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए कांग्रेस ने मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है। प्रदेश सचिव अजीत यादव अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं, क्योंकि स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 8 Oct 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

ककराला में संक्रामक बीमारियों चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया के इलाज को मेडिकल कैंप लगाने, ककराला नगर की बदहाल सीएचसी की बेपटरी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस नें मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव अपने समर्थकों सहित नगर के घास बाजार में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। कहा कि ककराला कस्बा और उरौलिया फरीदपुर, गाभियाई समेत गांव में हर घर में मरीज हैं। लोग इलाज नहीं करा पा रहे हैं। वहीं अस्पताल के बिल्डिंग पर पुलिस चौकी का कब्ज़ा है। जिसके चलते महिलाएं इलाज के लिए आने में कतराती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो भूख हड़ताल की जायेगी। इस धरना में फैजियाब खान, राजीव पटेल, नहीम अंसारी, खालिद महमूद, कामिल खान, अकरम खान हंसी, तजम्मुल अंसारी, फितरत खान, लबीब, इरशाद, फैजान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें