इस्लामनगर की बंद सीएससी संचालन को सौंपा ज्ञापन
Badaun News - कांग्रेस ने इस्लामनगर में सीएससी संचालन और सागर ताला में नौका विहार शुरू कराने की मांग की। अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि इस्लामनगर की आबादी लगभग 80 हजार है और यहां कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं...
इस्लामनगर में स्थित सीएससी का संचालन शुरू करने और शहर में सागर तालाा में नौका विहार शुरू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा इस्लामनगर की आबादी लगभग 80 हजार हजार है और आसपास के 80 गांव लगते हैं। इस्लामनगर में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। पांच साल पहले यहां सीएचसी संचालित थी, उसे इस्लामनगर से 12 किलोमीटर दूर रूदायन में शिफ्ट कर दिया। क्षेत्र के मरीजो को इलाज के लिए 12 किमी0 दूर जाने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार पूर्व डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी संकल्प शर्मा ने सागर ताल की दरगाह स्थित ताल में नोका विहार का संचालन शुरू करवाया था। यहां किसीकारण नौका विहार को बंद करा दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी इस्लामनगर अध्यक्ष यूनुस सकलैनी, बाबू चौधरी,अनुराग शर्मा, यूनुस अली, मुनेंद्र कन्नौजिया, सलमान, शीला देवी, पूनम देवी, आशा देवी, रामावतार, अकील अहमद आदि मौजूद थे।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।