कांग्रेसियों ने जनसमस्याओं को निकाला जुलूस, ज्ञापन सौंपा
दातागंज विधानसभा में कांग्रेस कमेटी ने जन समस्याओं को लेकर एक जुलूस निकाला और डीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक और लेखपालों की मनमानी की...
दातागंज विधानसभा में कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में एवं जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर जुलूस निकालकर डीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार दातागंज को सौंपा। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे। प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा तहसील दातागंज में रियल टाइम खतौनी में 95 प्रतिशत लेखपालों द्वारा मनमानी की जाती है। जिसमें हिस्साफाटा गलत है। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक है इससे छुटकारा जनता को दिलाया जाये। जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी ने कहा प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक कार्यक्रमों के अनुमति नहीं दी जाती है जो की भेदभावपूर्ण प्रशासन की छवि को दिखाता है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर अजहर हुसैन, होमेंद्र सिंह, मोहम्मद इसाक, रामपाल शाक्य, शरीफ अली, राजेश, इदरीस, मुजम्मिल, अशोक, राशिद अल्वी, संजय शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।