सरकारी जमीन पर बनाया धार्मिक स्थल, दोनों पक्ष आमने-सामने
Badaun News - निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय के पास एक धार्मिक स्थल को हटाने को लेकर हंगामा हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी...
निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय के पास बन रहे एक धार्मिक स्थल को हटाने को लेकर लोगों ने लामबंद होकर हंगामा किया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया। दोनो पक्ष अपनी मांग पर अड़े रहे। मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सीकरी का है। गांव में कुछ समय पहले नवोदय विद्यालय के निर्माण के लिए ग्राम समाज की भूमि आवंटित की गई थी। विद्यालय की जमीन के पास एक धार्मिक स्थल है। आरोप है विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण करके यहां निर्माण किया गया। विद्यालय की बाउंड्रीवाल पूरी होने पर उक्त धार्मिक स्थल विद्यालय परिसर में आ गई। इसको देखकर प्रधानाचार्य ने आपत्ति जताते हुए ठेकेदार से इसे हटाने को कहा। धार्मिक स्थल हटाने की भनक लगते ही एक समुदाय के लोग लामबंद होने लगे और विद्यालय परिसर में पहुंचकर हंगामा काटने लगे। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और निर्माण पर आपत्ति जताने लगे। मामला बढ़ता देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग के लोगों को अवैध निर्माण न होने देने का आश्वासन देकर शांत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।