Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCollision between DCM and Pickup Near Sithauli Nine Injured Including Three Children

डीसीएम और पिकअप की टक्कर में तीन बच्चों सहित नौ घायल

Badaun News - गांव सिठौली के पास इस्लामनगर-चंदौसी मार्ग पर डीसीएम और पिकअप की टक्कर में तीन बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
डीसीएम और पिकअप की टक्कर में तीन बच्चों सहित नौ घायल

थाना क्षेत्र के गांव सिठौली के पास इस्लामनगर-चंदौसी मार्ग पर डीसीएम और पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में तीन बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रूदायन भिजवाया, जहां से एक व्यक्ति को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामपुर जिले के शाहाबाद के रहने वाले जोगराज की बेटी की शादी 28 अप्रैल को होनी थी। सोमवार को जोगराज अपनी बेटी की लगुन चढ़ाने उघैती थाना क्षेत्र के गांव महरौली जा रहे थे। जैसे ही उनकी डीसीएम सिठौली गांव के पास पहुंची, तभी इस्लामनगर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के दो टुकड़े हो गए।

इसी डीसीएम के पीछे दहेज की बाइक से चल रहे ब्रजभान सिंह और सुरजीत को भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में घायल अन्य लोगों में धारा सिंह, सुरजीत सिंह, महावीर सिंह, बंटी, वीर सिंह, संदीप समेत तीन बच्चे शामिल हैं। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें