Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsClosing Ceremony of Introductory Course for B Ed Trainees by Bharat Scout Guide

बच्चों का भविष्य संवारेगा शिक्षकों तप और त्याग : राघव

Badaun News - भारत स्काउट गाइड संस्था के तहत दास कालेज में बीएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी कोर्स सोमवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षुओं ने तंबू बनाए और झांसी रानी लक्ष्मी बाई तथा छत्रपति वीर शिवाजी टोली ओवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों का भविष्य संवारेगा शिक्षकों तप और त्याग : राघव

दास कालेज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी कोर्स का सोमवार को समापन हो गया। प्रशिक्षुओं ने तंबुओं का शहर बसाया। झांसी रानी लक्ष्मी बाई और छत्रपति वीर शिवाजी टोली ओवर आल चैंपियन रही। मुख्य अतिथि डॉ. डीएस राघव ने शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वर्षों का तप और त्याग बच्चों के भविष्य को संवारता और प्रतिभा को निखारता है। प्राचार्य डॉ.आशीष कुमार सक्सेना ने कहा कि युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को सृजन के कार्य में लगाएं। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि सदविचारों से दुनियां बदलेगी। मर्यादित जीवन सनमार्ग दिखाएगा। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का सर्वोत्तम ज्ञान राष्ट्र को समृद्धशाली और गौरवशाली बनाएगा। पूर्व प्राचार्य डा. एसके सक्सेना, अमरोहा से आए डॉ. मनमोहन सिंह, डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी पूर्वी सक्सेना, ट्रेनर नंदराम शाक्य ने विजेता टोलियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें