Cleanliness Rally in Sundernagar School Promotes Ganga Awareness ग्रामीणों व बच्चों रैली निकालकर स्वच्छता की दिलाई शपथ, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCleanliness Rally in Sundernagar School Promotes Ganga Awareness

ग्रामीणों व बच्चों रैली निकालकर स्वच्छता की दिलाई शपथ

Badaun News - गांव सुंदरनगर के एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में गंगा समिति और सामाजिक वानिकी प्रभाग ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। बच्चों ने गांववालों को गंगा की सफाई के प्रति जागरूक किया और स्लोगन दिए। इसके बाद एक क्विज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों व बच्चों रैली निकालकर स्वच्छता की दिलाई शपथ

क्षेत्र के गांव सुंदरनगर के एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में गांव में बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर गांव के लोगों को जागरूक किया। कहा कि हमें गंगा को किस तरह से स्वच्छ बनाना है और हम सब मिलकर कैसे गंगा को स्वच्छ बना सकते हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्लोगन बोलकर गांव वालों को जागरूक किया। बाद में स्कूल में इसको लेकर एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वंशिका चौहान ने प्रथम, अंबिका राघव ने द्वितीय एव रिद्धि सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर पीडी सिंह व नमामि गंगे टीम के सचिन सक्सेना द्वारा प्रमाण पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।