ककरला में बच्चों के विवाद में मारपीट व फायरिंग
Badaun News - ककराला कस्बे में पुरानी रंजिश और बच्चों के विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। इसके बाद कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया।...
क्षेत्र के कस्बा ककराला में पुरानी रंजिश व बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग हुई। जिससे कस्बे में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कस्बा ककराला के वार्ड संख्या- 22 निवासी विकार आलम और बिट्टू के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर दोनों पक्षों के बच्चों के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई और बाद में मारपीट के बाद फायरिंग होने लगी। फायरिंग होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग की सूचना पर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि फायरिंग की बात निराधार है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।