Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंChehallum Procession in Alapur and Sakhanun Witnesses Huge Crowd and Peaceful Celebrations

बिसौली और अलापुर-सखानूं में चेहल्लुम पर ताजिये संग निकाल जुलूस

अलापुर और सखानूं में चेहल्लुम पर जुलूस निकाले गए। ताजिया देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। जुलूस के लिए प्रशासन ने पहले से ही मार्ग और समय निर्धारित किया था। सखानूं में ताजिये और ढोल के साथ लंगर बाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 27 Aug 2024 12:54 AM
share Share

अलापुर। कस्बे के अलावा ककराला, सखानूं, भसराला, जगत, इकरी में चेहल्लुम पर जुलूस निकाला गया। ताजिया देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जुलूस के लिए प्रशासन ने पहले से ही अलग-अलग समय और मार्ग निर्धारित कर दिया था। जुलूस इमाम बाड़े से निकलकर जामा मस्जिद चौराहा पहुंचा, जहां से अन्य गलियों से होते हुए महल मोहल्ला पहुंचा। यहां सीधा यह जुलूस या अली या हुसैन का नारा लगाते हुये अंसारी चौक होते हुए मुख्य इमामबाड़ा पहुंचा। यहां पर अखाड़ों को सलामी दी गयी। कस्बा में निकाला गया चेहल्लुम पर जुलूस

सखानू कस्बा में ताजिये व ढोल निकाले गये। सखानूं में उठने वाले ताजिये अशराफुल हुक्मा चौक,जमननिया मोहल्ला,अशरफी चौक,पछाओ मोहल्ला व अख्तर नगर मोहल्ला से इकठ्ठा होकर निकाले गये। जगह-जगह ताजियों के साथ लोगों को लंगर बाटा गया और जगह-जगह गदकेबाजी कर करतब दिखाये गये। लोगों ने मिठाईयां जलेबी खरीद कर हजरत इमाम हुसैन की याद फातेहा लगवायी। एसआई रामवीर सिंह, अरशद खलीफा, मोहम्मद आमिर, डॉ. जहीरूल हसन, फैजुल हसन, अफसार अहमद, माजिद अशरफ, इमरान अशरफ, मासूम रजा, राही बस्तबी मौजूद थे।

चेहल्लुम का जुलूस शांति पूर्वक निकाला

बिसौली। नगर में सोमवार दोपहर चेहल्लुम का जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया। जिसमें इमाम हुसैन के रोजे के शक्ल में बनाए गए ताजिये भी निकले। लोगों ने अपने-अपने ताजिये जुलूस के साथ नगर के मोहल्ला कौआ टोला, पठान टोला, सराय मार्केट, गदरपुरा, नई बस्ती से होते हुए निकाले। इस दौरान जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया गया। जलूस में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। महशर, शाकिर, फुरकान, अजीम, आसिफ समर, इमरान, मकशूद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें