दो दिन बाद भी अपहर्ताओं पर दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
चंदौसी के अंकित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे एक युवक ने बंधक बना लिया था। पीआरवी की मदद से वह मुक्त हुआ, लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं किया। आरोप है कि पुलिस अपहर्ताओं को...
चंदौसी के युवक को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अपहर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच के नाम पर उसे ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है। संभल जिले के थाना चंदौसी के हनुमान गढ़ी निवासी अंकित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चंदौसी के गणेश कालोनी निवासी एक युवक को वह आठ साल से जानता था। लेकिन युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद उसने उससे दूरी बना ली। पीड़ित का कहना है कि युवक ने उसे वाटसएप कॉलिंग कर उसे सिसरका ईंट भट्टे पर बुलाकर बंधक बना लिया। किसी तरह उसने पीआरवी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उसे अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी। लेकिन दो दिन बीते जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोप है कि पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर अपहर्ताओं को बचाने का प्रयास कर रही है। क्योंकि अपहर्ता सट्टे के कारोबारी है और पुलिस की कमाई का जरिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।