फिरौती मांगने के मामले में दो का शांतिभंग में चालान
चंदौसी के युवक अंकित शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर मारपीट की गई और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है, लेकिन पीड़ित ने...
चंदौसी के युवक को ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों का शांति भंग में चालान किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पी़ड़ित में गहरा आक्रोश है। संभल जिले के चंदौसी के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी अंकित शर्मा ने पुलिस को शनिवार को लिखित शिकायत देकर बताया था कि थाना फैजगंज बेहटा इलाके में रहने वाले आधा दर्जन लोगों ने उसे सिसरका के ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर मारपीट की और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसकी सूचना उसने पीआरवी को दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उसे बंधनमुक्त कराया। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस शुरू से आरोपियों को बचाने में लगी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर जवाहरलाल वर्मा ने बताया की कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। जिससे दो लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।