Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंChandausi Youth Kidnapped for Ransom Police Action Sparks Outrage

फिरौती मांगने के मामले में दो का शांतिभंग में चालान

चंदौसी के युवक अंकित शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर मारपीट की गई और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है, लेकिन पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 20 Nov 2024 01:10 AM
share Share

चंदौसी के युवक को ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों का शांति भंग में चालान किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पी़ड़ित में गहरा आक्रोश है। संभल जिले के चंदौसी के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी अंकित शर्मा ने पुलिस को शनिवार को लिखित शिकायत देकर बताया था कि थाना फैजगंज बेहटा इलाके में रहने वाले आधा दर्जन लोगों ने उसे सिसरका के ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर मारपीट की और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसकी सूचना उसने पीआरवी को दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उसे बंधनमुक्त कराया। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस शुरू से आरोपियों को बचाने में लगी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर जवाहरलाल वर्मा ने बताया की कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। जिससे दो लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें