Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंcement mixer knocked down after breaking the bridge railing at badaun

देर रात ड्राइवर को आई झपकी, बदायूं में पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा सीमेंट मिक्सर

बदायूं-मथुरा हाईवे पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर को झपकी आने पर सीमेंट मिक्सर पुल की रेलिंग तोड़कर सोत नदी में उतर गया। गनीमत रही कि ड्राइवर-हेल्पर को चोट नहीं पहुंची और न ही कोई अन्य...

Dinesh Rathour बदायूं। हिन्दुस्तान टीम, Fri, 21 Aug 2020 01:48 PM
share Share

बदायूं-मथुरा हाईवे पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर को झपकी आने पर सीमेंट मिक्सर पुल की रेलिंग तोड़कर सोत नदी में उतर गया। गनीमत रही कि ड्राइवर-हेल्पर को चोट नहीं पहुंची और न ही कोई अन्य व्यक्ति हताहत हुआ है। पुलिस ने दूसरे दिन शुक्रवार सुबह क्रेन की मदद से मिक्सर को निकलवाया है। फिलहाल अभी तक इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हादसा तड़के गुरुवार की देर रात करीब तीन बजे बदायूं-मथुरा हाईवे पर शहर से सटकर बह रही सोतनदी के पुल पर हुआ। आगरा की ओर से आ रहा मिक्सर का ड्राइवर अचानक संतुलन खो बैठा और मिक्सर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में उतर गया। नदी सूखी हुई है और वहां केवल झाड़यिां ही हैं, ऐसे में उन झाड़यिों को रौंदता हुआ नीचे जाकर टिक गया। हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो पता लगा कि ड्राइवर-हेल्पर सकुशल हैं। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर इस मिक्सर को बाहर निकलवाया। कोतवाल विनोद चाहर ने बताया कि मिक्सर निकला गया है। ड्राइवर के खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी, वह अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।
  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें