Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCelebrating 169th Thinking Day and 137th Lady Baden-Powell Day at Scout Bhavan

लार्ड बेडेन पावेल ने दुनियां को दी स्काउटिंग कला

Badaun News - स्काउट भवन पर लार्ड बेडेन पावेल का 169 वां चिंतन दिवस और लेडी पावेल का 137 वां सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने पुष्पाजंलि अर्पित की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
लार्ड बेडेन पावेल ने दुनियां को दी स्काउटिंग कला

स्काउट भवन पर स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का 169 वां चिंतन दिवस और लेडी पावेल का 137 वां सेवा दिवस मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। बीएड प्रशिक्षुओं ने सुंदर रंगोली और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। भारत स्काउट और गाइड और नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने शुभारंभ किया। उकहा लार्ड बेडेन पावेल ने दुनियां को कुछ दिया तो वह स्काउटिंग दी। जो आज भी बच्चों में नैतिक संस्कारों के साथ देशभक्ति का जज्बा भी पैदा कर रही है। विशिष्ट अतिथि प्रो.मनवीर सिंह ने कहा कि युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाएं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों का अनुशासित वर्दीधारी संगठन है। आलोक कुमार पाठक, सुभाष मैथिल और विनोद कुमार सक्सेना बिन्नी, पूर्वी सक्सेना, मधुलता सक्सेना, नीतू गोयल, अंजलि अग्रवाल, बुशरा नाजीर, राशिका सक्सेना, यश नारंग, सोनम नारंग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें