Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCBSE Intermediate Physics Exam Conducted Peacefully Under CCTV Surveillance

सीबीएसई इंटर : फिजिक्स का पेपर देख चकराये परीक्षार्थी

Badaun News - सीबीएसई के इंटरमीडिएट के फिजिक्स की परीक्षा आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सीसीटीवी निगरानी में हुई। पेपर तकनीकी था, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। परीक्षार्थी खुश नजर आए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई इंटर : फिजिक्स का पेपर देख चकराये परीक्षार्थी

सीबीएसई के इंटरमीडिएट के फिजिक्स विषय की परीक्षा आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुयी। पेपर टैक्निकल था, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश परीक्षार्थियों का पेपर बढ़िया हुआ। पेपर बढ़िया होने पर परीक्षार्थी गेट से निकलते हुये खुश नजर आये। सीबीएसई परीक्षा के लिए मदर एथीना, एचपी इंटरनेशनल, बीआरबी मॉडल स्कूल, ब्लूमिंगडेल, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर, एपीएस इंटरेनशल स्कूल उझानी, बाबा इंटरनेशनल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर शुक्रवार के लिए इंटरमीडिएट के फिजिक्स विषय का पेपर हुआ। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश देने से पूर्व परीक्षार्थियों की गेट पर तलाशी ली गयी, इसके बाद ही उन्हें कक्ष तक अंदर जाने दिया। तलाशी के दौरान किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी से किसी प्रकार की नकल सामग्री नहीं मिली। परीक्षा के दौरान सचल दल ने छापेमारी की। फिजिक्स विषय का पेपर होने के चलते सभी केंद्रों पर ज्यादा सख्ती बरती गयी। सिटी कोआर्डिनेटर पवित्रा यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट के फिजिक्स विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी। किसी केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें