फेसबुक पर की थी टिप्पणी पर मुकदमा मारपीट-धमकी में दर्ज
सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ फेसबुक पर लगाये गये आरोपों के मामले में पूछताछ करने वाले युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष की ओर से पुलिस ने मुकदमा तो लिख लिया...
सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ फेसबुक पर लगाये गये आरोपों के मामले में पूछताछ करने वाले युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष की ओर से पुलिस ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन मुकदमे में आईटी एक्ट की धारा नहीं लगाई गई है। मुकदमा केवल मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओं में दर्ज है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इधर, पुलिस ने आरोपी के घर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला।
सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के खिलाफ अलापुर के बसियानी निवासी सर्वेंद्र ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट अपलोड की थी। इसमें सपा जिलाध्यक्ष पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इधर, थाना सिविल लाइंस इलाके की बाबा कालोनी निवासी संजीव यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने सर्वेंद्र से उत्सुकता वश फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के बारे में जानकारी ली तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। कमीज भी फाड़ दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना का मुकदमा कायम कर लिया है। प्रभारी एसएचओ सिविल लाइंस आकाश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।