Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंCar returning from Hathras wedding ceremony collides with tree mother-son dead in badaun

हाथरस में शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकराई, मां-बेटे की मौत 

बरेली आगरा हाईवे पर शनिवार सुबह अचानक बेकाबू हुई कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार मां बेटे की मौत हो गई। जबकि इस युवक की पत्नी समेत चार साल का बेटा घायल हुए हैं। हादसाग्रस्त...

Amit Gupta हिन्दुस्तान टीम , बदायूं Sat, 28 Nov 2020 12:58 PM
share Share

बरेली आगरा हाईवे पर शनिवार सुबह अचानक बेकाबू हुई कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार मां बेटे की मौत हो गई। जबकि इस युवक की पत्नी समेत चार साल का बेटा घायल हुए हैं। हादसाग्रस्त परिवार हाथरस से किसी शादी समारोह से अपने घर दातागंज लौट रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, वहीं घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार में एक साथ हुई दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। परिजनों समेत परिचितों और इलाकाई लोगों की जिला अस्पताल में भारी भीड़ लग गई है।

हादसा कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव छतुइया के पास हुआ। दातागंज के कनेई गांव में रहने वाले विपिन 32 वर्ष अपनी मां रानी, पत्नी राधा व चार साल के बेटे आर्यन के साथ हाथरस निवासी किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने शुक्रवार को कार से गए थे। शनिवार तड़के ही यह परिवार वहां से घर को रवाना हो गया ताकि दिन निकलने तक घर पहुंचकर और काम निपटाए जा सकें।

बताया जाता है कि छतुइया गांव के पास पहुंचने तक विपिन की आंख लग गई और गाड़ी लहराती हुई सड़क किनारे खंती में जा उतरी। वहां लगे पेड़ से गाड़ी टकराई और चारों लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी लेकर आई। यहां विपिन और उसकी मां को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ओमकार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे हालात का जायजा लेने के साथ ही घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया। कोतवाल ने बताया कि हादसा हुआ है शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें