कार के उड़े परखच्चे, यातायात बाधित
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। धमाका भी इतना भीषण था कि पुलिस चंद मिनट में ही मौके पर ही पहुंच गयी। वजह थी कि मंडी समिति कोतवाली से कुछ कदम दूर...
बिसौली। संवाददाता
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। धमाका भी इतना भीषण था कि पुलिस चंद मिनट में ही मौके पर ही पहुंच गयी। वजह थी कि मंडी समिति कोतवाली से कुछ कदम दूर है।
हादसा देख पुलिस ने सबसे पहले यातायात बंद कराया। कार के परखच्चे उड़ गए थे। ऐसे में पुलिस समझ गयी थी कि हादसा बड़ा है और शायद कई लोग की जान गयी है। इसी कारण सबसे पहले ट्रैफिक रोककर पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बच सके। आधा घंटे तक पुलिस ट्रैफिक रोकी रही। इसी बीच एंबुलेंस आई और सभी को ले गई।
पिकअप का बिखर गया सामान
हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप का सामान सड़क पर बिखर गया। पिकअप चंदौसी इलाके से किराने का सामान लेकर बिसौली की ओर आ रही थी। बताया जाता है कि पिकअप में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। हादसे के बाद दोनों ही मौके से भाग निकले। पुलिस पिकअप का नबंर देख मालिक की तलाश कर रही है।
गंभीर घायल सुमित रेफर
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुये सुमित जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। यहां उसकी हालत को देखते हुये डाक्टरों ने रेफर कर दिया। इस बीच यहां पहुंचे परिजन उसे एंबुलेंस की जगह कार से उपचार को रवाना हो गये। जिला अस्पताल पहुंचते ही सुमित को दो उल्टी हुयी। जिसके बाद डाक्टर समझ गये उसकी हालत गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।