बरेली-आगरा हाईवे पर भिड़ी कार, हादसे के बाद लगी आग, सात लोग घायल
बरेली-आगरा हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। इनमें अलीगढ़ के दंपती भी शामिल हैं। हादसे के बाद कार में आग भी लग गई, जिसे राहगीरों की मदद से इलाकाई लोगों ने बमुश्किल...
बरेली-आगरा हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। इनमें अलीगढ़ के दंपती भी शामिल हैं। हादसे के बाद कार में आग भी लग गई, जिसे राहगीरों की मदद से इलाकाई लोगों ने बमुश्किल बुझाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
हादसा उझानी कोतवाली इलाके में बुटला गांव के पास हुआ। कछला की ओर से बदायूं आ रही कार से विपरीत दिशा से आ रही लग्जरी जा टकराई। दुर्घटना में कार में सवार बबलू, उनका साढ़े तीन साल का बेटा वंश के अलावा मूसाझाग इलाके में रहने वाले नत्थूलाल, बलवीर, मिहौना गांव का आकाश घायल हो गए। वहीं लग्जरी में सवार अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के गांव नगला पटवा निवासी वकील व उनकी पत्नी रफीकन को भी चोट आई है। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इधर, हादसे के बाद बैगनार में आग लग गई। इसे बमुश्किल बुझाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
गिरकर घायल हुआ आकाश
बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग भीतर बैठ चुके थे, जबकि आकाश कार से टिका हुआ खड़ा था। अचानक कार आगे बढ़ी तो वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया। इसी बीच पीछे देखने के चक्कर में कार विपरीत दिशा से आ रही लग्जरी से टकरा गई। बैगनार वाले बुटला पर शराब पी रहे थे। आकाश गाड़ी के पीछे भी सुबोध गाढ़ी बड़ने से घायल हुआ छह टकराने से घायल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।