दोबारा मतगणना का खर्च वहन करने को प्रत्याशी तैयार
Badaun News - प्रधान पद की प्रत्याशी महिला अपने गांव की मतगणना दोबारा कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकारी खर्च भी वहन करने को तैयार है। वजह है कि एक वोट से...
प्रधान पद की प्रत्याशी महिला अपने गांव की मतगणना दोबारा कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकारी खर्च भी वहन करने को तैयार है। वजह है कि एक वोट से हार-जीत हुई और बाद में एक वोट निरस्त हुआ। जबकि रिटर्निंग अफसर से दोबारा मतगणना की उसी वक्त मांग के बाद भी अनसुनी कर दी गई। ऐसे में अब सीडीओ को पत्र भेजकर दोबारा मतगणना की मांग उठाई गई है।
मामला सलारपुर ब्लाक के गांव नौसाना का है। यहां प्रधानी की प्रत्याशी रहीं सायरा बेगम की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक वह मतगणना के बाद एक वोट से चुनाव जीती थीं। आरोप है कि आरओ ने एक वोट निरस्त कर दिया। जबकि बाद में प्रतिद्वंदी को प्रधान घोषित कर दिया गया। उन्होंने दोबारा मतगणना की मांग भी उठाई लेकिन उस मांग को किसी ने नहीं सुना। उन्होंने अब दोबारा मतगणना कराने की मांग की है। मतगणना के दौरान सरकारी खर्च को वहन करने की जिम्मेदारी भी लेने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।