केबल बॉक्स फटने से कार्यशाला उपकेंद्र की बिजली ठप
Badaun News - बदायूं में दातागंज रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास लगे केबल बॉक्स में अचानक फॉल्ट हुआ, जिससे बॉक्स धमाके के साथ फट गया। इस घटना से कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। चार घंटे बाद बिजली कर्मचारियों ने...

बदायूं, संवाददाता। दातागंज रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास लगे केबल बॉक्स में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होते ही केबल बॉक्स धमाके के साथ फट गया। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। केबल बॉक्स फटते ही कार्यशाला उपकेंद्र से जुड़े दर्जन भर मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब चार घंटे बाद बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट ठीककर इलाके की आपूर्ति बहाल की। इस दौरान उपभोक्ता गर्मी के कारण काफी परेशान रहे। दातागंज रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास लगे केबल बॉक्स के फटने से कार्यशाला उपकेंद्र के मोहल्ला आवास विकास, डीएम रोड, अंबिकापुरी, नेकपुर, शास्त्री नगर, पाल नगर, आदर्श नगर, प्रेमनगर, पटेल नगर, मिशन कंपाउंड आदि की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
इस दौरान घरों व प्रतिष्ठानों में लगे इंवर्टर भी जबाब दे गए। रविवार की छुट्टी होने के कारण लोगों की दिनचर्या के कामकाज काफी प्रभावित हुए। अचानक बिजली गुल होने से लोगों को पीने के पानी का संकट झेलना पड़ा। नहाने के लिए लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। लोग समस्या के समाधान के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन लगाते रहे,लेकिन किसी अधिकारी का फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने उपकेंद्र पर जाकर फॉल्ट की सूचना दी। जिस पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और चार घंटे मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल की। तब उपभोक्ताओं को राहत मिली। अवर अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि दातागंज रोड पर केबल बॉक्स फटने से आपूर्ति बाधित हुई। फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।