Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBus Conductor Drunk Misbehaves with Passengers and Fails to Issue Tickets Complaint Filed on CM Portal

शराब के नशे में रोडवेज बस के परिचालक ने मचाया उत्पात

Badaun News - बरेली से बिल्सी आ रही बस के परिचालक ने शराब के नशे में उत्पात मचाया और टिकट नहीं दिया। शिकायतकर्ता आरके आर्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। परिचालक ने टिकट मांगने पर मारपीट की। पीड़ित ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 31 Aug 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

रोडवेज बस के परिचालक ने शराब के नशे उत्पात करने और टिकट न देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी आरके आर्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन बरेली से बिल्सी आ रही थी। बस बदायूं बिल्सी के बीच निजामपुर के पास खराब हो गई। सूचना मिलते ही वह रात के करीब नौ बजे तुरंत घर से निजामपुर पहुंचा तो मालूम हुआ बदायूं डिपो की बस का परिचालक शराब के नशे में था और किराया लेकर टिकट भी नही दिया है। टिकट मांगने पर इस परिचालक ने सवारी के साथ मारपीट की। टिकट न देने का कारण पूछा तो वह मारपीट करने को उतारू हो गया। पीड़ित ने आरोपी परिचालक पर कार्रवाई की मुख्यमंत्री से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें