नकब लगाकर दुकान से नकदी समेत हजारों का सामान पार
Badaun News - वजीरगंज में एमएफ हाइवे पर एक किराने की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच...

वजीरगंज, संवाददाता। एमएफ हाइवे पर स्थित एक किराने की दुकान में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर, मौके का जायजा लिया। दुकानदार ने कस्बा के मोहल्ला गोपालपुर के तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना वजीरगंज के कस्बा मोहल्ला गोपालपुर निवासी विपिन कुमार गौतम पुत्र कैलाश चन्द्र की एमएफ हाइवे पर किराना की दुकान है। रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान की दीवार को पीछे से काट दिया और दुकान में दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान की गुल्लक में रखी तीन हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये कीमत का पान मसाला व अन्य किराने का सामान पार कर दिया। सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और पीछे की दीवार कटी हुई है। दुकानदार ने बताया कि चोर करीब छह हजार रुपये का सामान व नकदी पार कर ले गए। दुकानदार ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।