Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBurglary at Grocery Store Thousands in Cash and Goods Stolen in Wazirganj

नकब लगाकर दुकान से नकदी समेत हजारों का सामान पार

Badaun News - वजीरगंज में एमएफ हाइवे पर एक किराने की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 8 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
नकब लगाकर दुकान से नकदी समेत हजारों का सामान पार

वजीरगंज, संवाददाता। एमएफ हाइवे पर स्थित एक किराने की दुकान में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर, मौके का जायजा लिया। दुकानदार ने कस्बा के मोहल्ला गोपालपुर के तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना वजीरगंज के कस्बा मोहल्ला गोपालपुर निवासी विपिन कुमार गौतम पुत्र कैलाश चन्द्र की एमएफ हाइवे पर किराना की दुकान है। रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान की दीवार को पीछे से काट दिया और दुकान में दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान की गुल्लक में रखी तीन हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये कीमत का पान मसाला व अन्य किराने का सामान पार कर दिया। सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और पीछे की दीवार कटी हुई है। दुकानदार ने बताया कि चोर करीब छह हजार रुपये का सामान व नकदी पार कर ले गए। दुकानदार ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें