सांड़ की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, दो घायल
Badaun News - उझानी भूडा-भदरौल मार्ग पर बमनोसी के पास एक सांड़ ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रजिया पत्नी रहमुद्दीन और चालक विश्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 9 Nov 2024 04:54 PM
उझानी भूडा-भदरौल मार्ग पर शुक्रवार को बमनोसी के पास खेत से निकले सांड़ ने ई रिक्शा को टक्कर मार कर पलट दिया। जिससे ई-रिक्शा में सवार थाना कादरचौक के गांव मुस्कारा निवासी रजिया पत्नी रहमुद्दीन और गांव का ही चालक विश्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।