बहन की शादी को टेंट लगा रहे भाई की करंट लगने से मौत
बहन की शादी में बारात के स्वागत सत्कार के लिए टेंट लगा रहे भाई की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। युवक टेंट का पाइप खड़ा कर रहा था और पाइप वहां से...
उसावां। संवाददाता
बहन की शादी में बारात के स्वागत सत्कार के लिए टेंट लगा रहे भाई की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। युवक टेंट का पाइप खड़ा कर रहा था और पाइप वहां से गुजर रही एचटी लाइन से टच हो गया। इस हादसे के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने कुछ देर बाद ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
हादसा थाना उसावां के गांव रसूलपुर में हुआ। यहां रहने वाले सोरन की बेटी रोशनी की रविवार को बारात आना थी। परिवार के सदस्यों समेत रिश्तेदार व गांव के लोग बारात के स्वागत की तैयारी में शनिवार से जुटे थे। देर शाम सोरन का 18 वर्षीय पुत्र आशीष टेंट लगा रहा था। टेंट का पाइप खड़ा करने पर पाइप वहां से गुजर रही एचटी लाइन के संपर्क में आ गया और देखते ही देखते वह गंभीर रूप से झुलस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महज पांच मिनट में सब कुछ बिखर गया। हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि मौके पर मौजूद लोग आशीष को बचाने की हिम्मत न जुटा सके। महज पांच मिनट में ही सोरन के घर की फिजा बदल गयी। मांगलिक रीति रिवाज और खुशियां मातम में बदल गईं। मांगलिक गीतों की जगह परिजनों के रोने की चीत्कारें गूंज उठीं। खुशी के माहौल को गम का महज बनते देर न लगी। दुल्हन के रूप में सजी बहन रोशनी के कानों में ज्यों ही हादसे की आवाज पड़ी। कोई भी रस्म रिवाज उसे न रोक सकी। आशीष के शव के पास पहुंचते ही बेहोश हो गई। बदहवास रोशनी को संभाल पाना उस समय नामुमकिन सा लग रहा था। चूंकि घर में बारात भी आनी थी, सो परिवारीजन अल्पसमय में ही आशीष का शव अंत्येष्टि करने गंगा घाट अटैना को चले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।