Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBrother Killed Over Argument Family Tragedy in Salarpur Block

एडीओ पंचायत के छोटे बेटे ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या

Badaun News - सालारपुर ब्लाक में एडीओ पंचायत खालिद अली के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई अमन की हत्या कर दी। अमन ने उसे दोस्तों के साथ जाने से मना किया था। गुस्से में आकर आदिल ने अपनी मां के सामने पिस्टल से कई गोलियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 13 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

सालारपुर ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत खालिद अली के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई की इस बात पर हत्या कर दी कि उसने दोस्तों के साथ जाने से मना किया था। इससे पर तैश में आये छोटे भाई ने बड़े भाई की मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस पिस्टल से हत्या की वह पिता का लाइसेंसी हथियार था। हत्या के बाद आरोपी पिस्टल सहित फरार है। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना सदर कोतवाली चौधरी सराय पांच पाकड़ मोहल्ले में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे की। मोहल्ला निवासी खालिद अली सालारपुर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर हैं। उसके छह बेटे हैं। खालिद सुबह अपनी डयूटी को चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी हुमा बड़ा बेटा 25 वर्षीय अमन व छोटा बेटा 22 वर्षीय आदिल थे। इसी दौरान आदिल के दो दोस्त उसके घर पहुंचे। दोस्तों के साथ जाने के लिए आदिल नहाने की तैयारी कर रहा था। अमन ने उसे दोस्तों के साथ जाने से मना किया। इसी को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी।

मामला बढ़ता देख मां हुमा दोनों भाइयों में बीच बचाव करने पहुंची। इसके बाद आदिल घर में रखी पिस्टल निकाल लाया और उसने कई फायर किए। जिसमें तीन गोलियां अमन को लगी। गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर आसपड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमन लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा है। मोहल्ले वाले अमन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव व सीओ सिटी संजीव कुमार सिंह पहले जिला अस्पताल और बाद में घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें