सगे भाई ने धोखाधड़ी से जमीन का कराया बैनामा, आईजी के आदेश पर मुकदमा
सगे भाई ने धोखाधड़ी करके भाई की जमीन का मुख्तारनामा करा लिया और उसे बैनामा में पत्नी के नाम पर कर दिया। पीड़ित ने आईजी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सगे भाई ने धोखाधड़ी करके अपने भाई की जमीन का मुख्तारनामा करा लिया। वह उसे बैनामा में गवाही देने के बहाने रजिस्ट्री कार्यालय ले गया था। मुख्तारनामा के सात दिन बाद उस जमीन को उसने अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने आईजी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। आईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरपारा में रहने वाले प्रदीप ने आईजी जोन बरेली को शिकायत पत्र देकर बताया कि वह उझानी क्षेत्र के गांव दूदेनगर का मूल निवासी हैं। 12 अप्रैल 2024 को उसका भाई रामगोपाल बैनामा में गवाही के बहाने से उसे रजिस्ट्री कार्यालय ले गया। उन्होंने रामगोपाल के कहने पर दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए। कुछ दिन बाद पता चला कि भाई ने उसके साथ छल करके उसके नाम की संपत्ति का मुख्तारनामा अपने नाम करा लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने रामगोपाल से की। पीड़ित का आरोप है कि इसी बात पर उसका भाई झगड़ा करने पर उतारु हो गया। 19 अप्रैल को मुख्तारनामा के अनुसार उनकी संपत्ति का बैनामा रामगोपाल ने अपनी पत्नी धनदेवी और गोपाल के नाम पर कर दिया। जिसमें प्रेमपाल पुत्र बनवारी, मनवीर पुत्र सोपाल उर्फ सोनपाल गवाह हैं। प्रदीप ने रजिस्ट्री कार्यालय से बैनामा की नकल निकलवाई। जिसमें लिखा गया था कि चेक संख्या 152485 से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमीन के रुपये भेजे गए हैं। जबकि उसके खाते में रुपये नहीं आए हैं। पीड़ित की शिकायत पर आईजी ने सदर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आइजी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।