Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBroken Bridge in Nagar Panchayat Causes Traffic Chaos and Inconvenience

क्षतिग्रस्त पुलिया में फंसी पिकअप, दो घंटे तक बंद रहा मेनरोड

Badaun News - नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक और सात में वर्षों से टूटी पुलिया के कारण छोटे और बड़े वाहनों का फंसना आम हो गया है। इससे यातायात में रुकावट और लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया है। शिकायतों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 8 Jan 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक और सात में काफी समय से टूटी पड़ी पुलिया में आए दिन छोटे व बड़े वाहन फंस जाते हैं। जिससे यहां वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इस रास्ते से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। शिकायतों के बाद भी नगर पंचायत व पीडब्लूडी ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई है। नगर पंचायत के वार्ड के मोहल्ला नंबर एक में आंबेडकर नगर के मेनरोड पर वर्षों से पुलिया टूटी पड़ी है। यह पुलिया दो वार्डों को आपस में जोड़ती है। यहां से रोजाना काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। पुलिया की हालत जर्जर होने से यहां छोटे व बड़े वाहन आए दिन फंस जाते हैं। मंगलवार की रात सांकरा की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन इस टूटी पुलिया मे फंस गई। जिसे निकालने के लिए ट्रेक्टर सहित ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद भी पिकअप वाहन नही निकल सका। पिकअप में लदी धान की बोरियों को उतारने के बाद पिकअप वाहन टूटी पुलिया से निकल सका। बताते चलें कि यह मार्ग अलीगढ़ के सांकरा घाट को भी जोड़ता है। पीडब्लूडी ने महीनों पहले सड़क किनारे नाला बनवाने के लिए सड़क को खोदकर उसे छोड़ दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें