Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBride Murdered Over Dowry Demand Husband and In-Laws Arrested

दहेज हत्या में पति सहित तीन नामजद

Badaun News - दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर पति अभिषेक ने अपनी पत्नी मंजू की हत्या कर दी। मंजू के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 28 Feb 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या में पति सहित तीन नामजद

दहेज में बुलेट बाइक न मिलने पर विवाहिता की पति ने अपने माता पिता की मदद से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इलाके के गांव बरामालदेव निवासी हरविलास ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले अपनी बेटी मंजू का विवाह गांव अढौली के रहने वाले अभिषेक से किया था। विवाह के कुछ दिन बाद से ही दहेज में बुलेट बाइक की मांग को लेकर पति अभिषेक, सास अजयवती और ससुर न्नहें प्रताड़ित करते थे। बुधवार की शाम पति अभिषेक ने अपनी मां अजयवती और पिता नन्हें के साथ मिलकर मंजू की गला दबाकर और हाथ की नश काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता हरविलास की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मंजू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें