नशे की गोलियां देकर विवाहिता का दहेज उत्पीड़न, आठ पर केस
Badaun News - दहेज में 25 लाख रुपये या कार की मांग को लेकर प्रताडित करने का आरोप चार मार्च 2024 को संभल वंशवीर चौधरी के साथ हुई थी शादी इस्लामनगर, संवाददाता। थान

इस्लामनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव सादातपुर नाचनी की रहने वाली शिवानी चौधरी ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवानी ने बताया कि उसकी शादी चार मार्च 2024 को संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव रामरायपुर गमटिया के रहने वाले वंशवीर चौधरी से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालवाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।
शिवानी ने बताया कि उसे 25 लाख रुपये या कार की मांग को लेकर कई बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। ससुरालवालों ने उसे नशे की गोलियां भी दीं और कई बार जान से मारने की धमकी दी। 10 मई 2024 को दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया। शिवानी ने आरोप लगाया कि 15 अप्रैल 2025 को उसकी माता-पिता और रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाकर ससुरालवालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दहेज की मांग जारी रखी और जान से मारने की धमकी दी। अब शिवानी ने थाना इस्लामनगर में पति वंशवीर, ससुर बृजपाल सिंह, सास संतोष देवी, जेठ भानु प्रताप सिंह, जेठानी जौली देवी, नंनदोई मोहित व दो नंनद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।