पति समेत छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
Badaun News - दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता राजमाला और उसके दो बच्चों को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर दहेज...
दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता व उसके दो बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। मुख्यमंत्री के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसेना पालपुर निवासी राजमाला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले उझानी क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी रामौतार के पुत्र गजेंद्र के साथ हुई थी। पति गजेंद्र, सास कांति, ससुर रामौतार,जेठ भारत व बिजेंद्र व जेठानी सुनीता खुश नहीं थे। इसी बात पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। एक महीने पहले ससुराल वालों ने उसे व उसके दोनों बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल वालों ने दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसे साथ ले जाने से मना कर दिया। साथ ही मायके वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। महिला का कहना है कि उसने मामले की शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों से की,लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।