Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBisauli Crime Woman Robbed of Earrings by Bikers in Late Night Incident

महिला के कान के कुंडल लूट ले गये बाइक सवार

Badaun News - बिसौली में एक महिला रात को टहल रही थी जब बाइक सवार बदमाशों ने उसके कान के कुंडल लूट लिए। घटना के बाद महिला सदमे में थी और लुटेरे मौके से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर औपचारिकता पूरी की लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 25 Sep 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

बिसौली, प्रमुख संवाददाता। बिसौली में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमााश खान खाकर टहल रही महिला के कान के कुंडल लूट ले गये। अचानक हुई घटना के बाद बदहवास हुई महिला कुछ समय पाती उससे पहले लुटेरे दबतोरी रोड की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस औपचारिकता करके लौट आई।

नगर के बद्री प्रसाद कालोनी निवासी किशन मिश्रा की पत्नी नन्ही देवी रात नौ बजे खान खाकर दबतोरी रोड पर काली मंदिर के समीप टहल रहीं थी। इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाश उसके पास रुके। नन्ही देवी कुछ समझ पाती उससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने उनके कानों से कुंडल लूट लिये और दबतोरी रोड की ओर भाग निकले। अचानक हुई घटना से नन्ही देवी को संभलने का मौका नहीं मिला। जब तक वे संभलती बाइक सवार लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे। सूचना पर बिसौली कोतवाली पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। इधर उधर छानबीन की और महिला से जानकारी लेकर लौट आये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें