कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
Badaun News - बरेली के एमएफ हाइवे पर एक कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार मुकेश की इलाज के दौरान तीसरे दिन मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा 10 मई को...

एमएफ हाइवे पर कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान तीसरे दिन बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एमएफ हाइवे स्थित पॉलिटेक्निक के पास 10 मई की सुबह हुआ था। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरातेगदार के रहने वाले 36 वर्षीय मुकेश पुत्र महेश किसी जरूरी काम से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने पुलिस की मदद से मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मुकेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।