Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBiker Dies After Collision with Car on MF Highway in Bareilly

कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

Badaun News - बरेली के एमएफ हाइवे पर एक कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार मुकेश की इलाज के दौरान तीसरे दिन मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा 10 मई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

एमएफ हाइवे पर कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान तीसरे दिन बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एमएफ हाइवे स्थित पॉलिटेक्निक के पास 10 मई की सुबह हुआ था। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरातेगदार के रहने वाले 36 वर्षीय मुकेश पुत्र महेश किसी जरूरी काम से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों ने पुलिस की मदद से मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मुकेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें