Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBicycle Theft Gang Exposed in Sahaswan Three Arrested with Stolen Bikes and Weapons

सहसवान में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Badaun News - सहसवान में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक बरामद की। आरोपियों के पास अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू भी मिले। पूछताछ के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 28 Sep 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

सहसवान में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुई हैं। साथ ही आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को गांव भोगाजीत नगलिया निवासी अफजाल ने सूचना दी कि उसके भांजे शाने आलम की बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पुलिस ने नाधा रोड़ से जुड़े कच्चे रास्ते पर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से बाइकें, दो अवैध तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सरताज निवासी बस्तोई सीकरी थाना जरीफनगर, मुनसाद निवासी गांव सिकरौरा भूड़ थाना धनारी जिला संभल, फिदा हुसैन निवासी अल्लैहपुर समसपुर थाना इस्लामनगर बताए। इसके साथ ही उन्होंने मौके से फरार हुए अपने चौथे साथी का नाम अरशद निवासी मुहल्ला तकिया थाना इस्लामनगर बताया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बाइकें अलग-अलग स्थानों से चोरी की हैं। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुनील कुमार, विष्णु दत्ता, कांस्टेबल दीपक, कुलदीप कुमार, विजय कुंडू, सचिन ढाका, नितिन कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें