Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंBecome an officer of Agriculture Department got five thousand rupees in David 39 s account from farmer

कृषि विभाग का अधिकारी बन किसान से खाते में डेविड करा लिए पांच हजार रुपए

एक जाल साज ने किसान को फोन कर खाते में पांच रुपए डेविड करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित किसान ने कोतवाली में जालसाज के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 18 April 2021 03:12 AM
share Share

उझानी। हिन्दुस्तान संवाद

एक जाल साज ने किसान को फोन कर खाते में पांच रुपए डेविड करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित किसान ने कोतवाली में जालसाज के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार को सरौता निवासी किसान सुधीश सक्सेना के फोन पर काल करने वाले को स्वयं को कृषि विभाग का अधिकारी बताते हुए अपने खाते में पांच हजार रुपए अपने खाते में डेविड कराने को कहा जब किसान ने आनलाइन एकाउंट चलाने के बारे में अनविज्ञता जताई तो पुत्र का मोबाइल लेकर गूगल पे पर पांच हजार रुपए भेजने की कहकर लिंक भेज दिया। जब किसान ने अपने पुत्र राहुल सक्सेना से कहा कि तुम्हारे मोबाइल के गूगल पे पर पांच हजार रुपए आ गए हैं।

उन पांच हजार रुपए को कृषि विभाग के एक अधिकारी के एकाउंट में डेविड कर दो पुत्र ने पिता के कहने पर मोबाइल पर आए लिंक से रुपए खाते में डेविड कर दिए। जब पुत्र ने अपना गूगल पे एकाउंट चेक किया तो कोई रुपए उसके गूगल अकाउंट में नहीं आए थे। जिससे उसने ठगी का एहसास होने पर जब आए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन बंद आया। जब कृषि विभाग में उस नंबर के बारे में जानकारी की गई तो भी नंबर किसी का नहीं था। फोन करने वाले ने अपना नाम राजू शर्मा बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें