कृषि विभाग का अधिकारी बन किसान से खाते में डेविड करा लिए पांच हजार रुपए
एक जाल साज ने किसान को फोन कर खाते में पांच रुपए डेविड करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित किसान ने कोतवाली में जालसाज के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी...
उझानी। हिन्दुस्तान संवाद
एक जाल साज ने किसान को फोन कर खाते में पांच रुपए डेविड करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित किसान ने कोतवाली में जालसाज के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को सरौता निवासी किसान सुधीश सक्सेना के फोन पर काल करने वाले को स्वयं को कृषि विभाग का अधिकारी बताते हुए अपने खाते में पांच हजार रुपए अपने खाते में डेविड कराने को कहा जब किसान ने आनलाइन एकाउंट चलाने के बारे में अनविज्ञता जताई तो पुत्र का मोबाइल लेकर गूगल पे पर पांच हजार रुपए भेजने की कहकर लिंक भेज दिया। जब किसान ने अपने पुत्र राहुल सक्सेना से कहा कि तुम्हारे मोबाइल के गूगल पे पर पांच हजार रुपए आ गए हैं।
उन पांच हजार रुपए को कृषि विभाग के एक अधिकारी के एकाउंट में डेविड कर दो पुत्र ने पिता के कहने पर मोबाइल पर आए लिंक से रुपए खाते में डेविड कर दिए। जब पुत्र ने अपना गूगल पे एकाउंट चेक किया तो कोई रुपए उसके गूगल अकाउंट में नहीं आए थे। जिससे उसने ठगी का एहसास होने पर जब आए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन बंद आया। जब कृषि विभाग में उस नंबर के बारे में जानकारी की गई तो भी नंबर किसी का नहीं था। फोन करने वाले ने अपना नाम राजू शर्मा बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।