नगर पंचायत कर्मी से बाइक सवारों ने की लूट
Badaun News - गुरूवार रात, मंडी समिति के पास बाइक सवार बदमाशों ने वजीरगंज नगर पंचायत के कंप्यूटर आपरेटर आदित्य मिश्रा से लूटपाट की। बदमाशों ने उनके दो मोबाइल, बैग और पांच हजार रुपए छीन लिए। आदित्य ने घटना का वीडियो...
सिविल लाइन कोतवाली इलाके मंडी समिति के पास गुरूवार रात बाइक सवार बदमाशों ने वजीरगंज नगर पंचायत में तैनात कंप्यूटर आपरेटर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। कर्मचारी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके बताया कि दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उसके दो मोबाइल और बैग व पांच हजार रुपए लूट लिए। पुलिस जांच कर रही है। वजीरगंज नगर पंचायत में कंप्यूटर आपरेटर आदित्य मिश्रा ऑफिसर एनक्लेव कर्मचारी नगर बरेली के रहने वाले हैं। वे बीती रात काम से मंडी समिति के पास किसी के यहां मिलने पैदल जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश आए और तमंचा दिखाकर उनसे लूट कर ली। आदित्य ने घटना के बाद एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उन्होंने बताया की बाइक सवार बदमाश उनका बैग जिसमें पांच रुपए व दो मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने आदित्य की शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है।
सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कहना है कि लूट संदिग्ध लग रही है। शिकायतकर्ता से पूछतांछ पर पता चला कि वह लखनऊ जाने के लिए ईओ के पास जा रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।