बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को दो ने किए नामाकंन
Badaun News - तहसील में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए मुनीश कुमार सक्सेना और मुकेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र जमा किए। अन्य पदों के लिए भी कई नामांकन हुए...
तहसील में होने वाले बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लेकर यहां प्रक्रिया तेज हो गई है। शनिवार को यहां नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए मुनीश कुमार सक्सेना और मुकेश कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी रामनाथ शर्मा के पास जमा किया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार के महासचिव पद के लिए वागीश बाबू और वृजेन्द्र भानु सिंह उपाध्यक्ष पद के लिये हेमेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सोमपाल सिंह सहसचिव पद के लिए विपिन कुमार और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए श्रीराम और कोषाध्यक्ष पद के लिए देवसिंह, ऑडिटर पद के लिए संदीप कुमार सक्सेना के नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। चुनाव 15 जनवरी को संपन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।