वैष्णवी इटली में रोलर स्केटिंग का करेंगी प्रतिनिधत्व
Badaun News - नगर के बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा वैष्णवी शर्मा ने इटली में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए चयन हुआ है।
नगर के बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा वैष्णवी शर्मा का रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इटली में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए चयन हुआ है। कॉलेज की छात्रा का चयन होने पर प्राचार्य नीरज रस्तोगी के साथ स्टॉफ ने खुशी का इजहार करते हुए कहा है। कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि कॉलेज की छात्रा को विश्व चैम्पियनिशप प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। वैष्णवी शर्मा नगर के गोपाल शर्मा की पुत्री हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर इटली में होने जा रही रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का नेतृत्व करने के लिए चयन होने पर पिता ने फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने भी सफल छात्रा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे गृह नगर की बिटिया वैष्णवी शर्मा नगर के साथ ही देश का भी नाम रोशन करेगी। उन्होंने जीत कर आने की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।