जनसेवा केंद्रों में हुइ चोरी का नहीं हुआ खुलासा, ज्ञापन सौंपा
Badaun News - नगर के घंटाघर चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में 14 फरवरी को तीन लाख 56 हजार रुपये की चोरी हुई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया। व्यापार मंडल ने पुलिस...

नगर के घंटाघर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई चोरी का पुलिस एक माह बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। इस पर व्यापार मंडल ने गुस्सा जताते हुए प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की है। 14 फरवरी की सुबह नगर के घंटाघर मार्केट में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का शटर काटकर तीन लाख 56 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली गई थी। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मनोज गोयल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, चोर का फोटो भी स्पष्ट था। इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम रही। घटना को एक माह बीत जाने के बाद भी खुलासा न होने से गुस्साए व्यापार मंडल की ओर से व्यापारी नेता पुरुषोत्तम दास वार्ष्णेय के नेतृत्व में अवदेश वर्मा, अभिनव सक्सेना, विनोद अग्रवाल और अजीत कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।