बदायूं में बैंक के फील्ड मैनेजर कोरोना संक्रमित

आगरा निवासी जिले में तैनात बैंक ऑफ बडौदा के टिकटगंज शाखा के फील्ड बैंक मैनेजर कोरोना के संक्रमित हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 26 April 2020 02:36 AM
share Share

आगरा निवासी जिले में तैनात बैंक ऑफ बड़ौदा के टिकटगंज शाखा के फील्ड बैंक मैनेजर कोरोना के संक्रमित हो गए। जांच सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित आने के बाद प्रशासन ने देररात ही उन्हें बरेली भेज दिया। अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 14 हो गई है।

बदायूं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को शनिवार देर रात लखनऊ से कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट मिली। देर रात चार लोगों की रिपोर्ट में में उझानी की महिला सहित तीन लोग निगेटिव मिले हैं, जबकि शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के फील्ड मैनेजर कोरोना संक्रमित निकले हैं। फील्ड मैनेजर आगरा जिले के दयालबाग इलाके के निवासी हैं। वे 15 अप्रैल को आगरा से बदायूं आए थे। बैंक में आने पर स्वास्थ्य बिगड़ते ही स्टाफ ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के भेजे दो सैंपल खराब हो गए थे। इसके बाद तीसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिले।

डीएम कुमार प्रशांत ने बताया संक्रमित व्यक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा टिकटगंज के फील्ड मैनेजर हैं। बैंक 15 अप्रैल से ही बंद है और स्टाफ घर पर क्वारंटीन है। बैंक मैनेजर शहर के चूना मंडी में अकेले ही एक मकान में किराए पर रहते हैं। उनका परिवार आगरा में रह रहा है। सीएमओ ने बताया कि रात को बैंक मैनजर को पूछताछ के बाद बरेली भेज दिया है। जिले से अब तक 462 जांच सैंपल भेजे जाच चुके हैं और 305 की जांच रिपोर्ट चुकी है। इसमें 14 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एक कोरोना संक्रमित बाहर हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें