Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBadaun Roadways Bus Stand Development Under PPP Model Announced by CM Yogi Adityanath

सदर विधानसभा में बनेगा पीपी मॉडल बस अड्डा, सीएम ने दी सौगात

Badaun News - बदायूं के रोडवेज बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित करने का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से यह संभव हुआ है। बजट आवंटन के बाद स्थानीय स्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
सदर विधानसभा में बनेगा पीपी मॉडल बस अड्डा, सीएम ने दी सौगात

बदायूं का रोडवेज बस स्टैंड पीपीपी मॉडल विकसित किए जाने का रास्ता सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से साफ हो गया है। बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल के रूप में तैयार कराने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद बजट आवंटन समेत अन्य प्रकियाएं शुरू हो गयी हैं, जल्द पीपीपी मॉडल बस स्टैंड का धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी विधानसभा के लिए लोगों के लिए पीपीपी मॉडल रोडवेज बस स्टैंड की सौगात दिलायी है। सदर विधायक शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड को विकसित कराने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे। इसके लिए सदर विधायक ने विगत वर्ष में रोडवेज बस स्टैंड पीपीपी मॉडल के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव तैयार कराकर निगम के अधिकारियों के माध्यम से मुख्यालय भिजवा दिया और इसके बाद स्वीकृत कराने के प्रयास में लग गये। सदर विधायक ने अपनी विधानसभा को पीपीपी मॉडल बस स्टैंड दिलाने के लिए परिवहन मंत्री से मुलाकात की, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पीपीपी मॉडल बस स्टैंड स्वीकृति कराने का आग्रह किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र में बदायूं के रोडवेज बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल के रूप में विकसित किए जाने का ऐलान कर दिया। स्थानीय स्तर पर लोग रोडवेज बस स्टैंड पीपीपी मॉडल के रूप में विकसित होने की जानकारी के बाद से काफी खुश हैं, पीपीपी मॉडल बस स्टैंड स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर खोलेगा। स्थानीय लोग सदर विधायक के इस प्रयास की सफलता की सराहना कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें